Ashish Nehra finally steps back from his International cricket career after playing his last match T20 match against New Zealand in Delhi on 1st of November. As he left his cricket career he revealed the reason behind taking retirement. Since past few days a photo of Ashish Nehra and Virat Kohli was getting viral on social media. Finally skipper Virat Kohli spoke on that picture and revealed the situation he was passing through when he got this prize, know story in detail in this video.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने संन्यास ले लिया. सन्यास से पहले आशीष नेहरा और विराट कोहली की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी, जिसके बाद अब खुद कप्तान विराट कोहली ने इस तस्वीर पर खुलकर बात की है.कोहली ने बताया की यह तस्वीर साल 2003 की है, जिसमें आशीष नेहरा कोहली को पुरूस्कार दे रहे हैं.कोहली ने बताया की "यह साल 2003 की तस्वीर है, उस वक्त नेहरा 2003 का विश्व कप खेलकर लौटे थे।